भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) मंगलवार को दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि-आलापुर में अगले वर्ष जानकी जन्म महोत्सव पर भव्य मैथिली जनक नंदनी सिया जी का प्रतिमा स्थापित किया जाएगा।यह गौरव का क्षण बेगूसराय वासियों के लिए अनुपम हैं। जहां आज एक से एक मिथिला विभूति पधारे हैं।

आज दोपहर में माता जानकी का प्राकट्य दिवस भव्य तरीके से मनाया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह में अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष रामकुमार कुंवर ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे जिला मेंं आज इतने सारे मेहमान आए हैं।हम संकल्पित है घर घर मानस पहुंचाने के लिए।और आगे भी जारी रहेगा। संचालन करते हुए मिथिला मंथन के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने कहा कि माता जानकी के कारण प्रभू श्रीराम को आना पड़ा था।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा, उमेश कांत चौधरी,डा,अरूण कुमार झा, विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डा के डी झा, परशुराम सेवा संघ के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र,प्रो, कृष्ण नन्दन सिंह,ई, अमरेन्द्र कुमार सिंह, सीने अभिनेता अमिय कश्यप,प्रो, सत्य संघ भारद्वाज, मिंटू झा,शुशांत चन्द्र मिश्र, मनीष कुमार, वीरेन्द्र कुमार,विनोद कर्ण, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सभी आगत अतिथियों को चादर पाग प्रस्तित पत्र एवं साहित्य एवं मानस भेंट किया गया। स्वागत भाषण आचार्य संजय शास्त्री ने प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश पासवान ने किया।इस अवसर पर भगवती गायन आनसी झा एंव रागिनी झा ने किया।इस अवसर पर डा,राम अवधेश राय,डा, सत्यनारायण महतो,अशोक राय,राम उद्गार चौधरी,राम बहादुर चौधरी, गुंजन पाण्डेय, रुबी सुनैना, हरिद्वार मिश्र, विभूति नारायण झा, मुक्ति नारायण झा, स्वाती कुमारी, प्रिया रानी, आदि उपस्थित थे।

