ठेला से जा रहा 15 बोरा सरकारी चावल को ग्रामीणों ने पकड़ा

डीलरों के द्धारा कालाबाजारी का दौर अनुमंडल में जारी आखिरकार ग्रामीणों ने अधिकारी को दिखाया आईना।

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर ( बेगूसराय)जोगार गाड़ी पर लदा 15 बोरा सरकारी चावल को अन्यत्र कहीं ले जाते हुए देख कर ग्रामीणों की सूचना पर प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार के द्वारा पकड़े जाने पर प्रखंड क्षेत्र के डीलरो में हड़कंप मच गया है। उक्त मामले में प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार ने बताया कि महेशपुर पंचायत के नागरिकों ने हमें सूचित किया कि जोगार गाड़ी से सरकारी अनाज जा रहा है।

हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी को महेशपुर वहियार की तरफ जाने वाली मार्ग पर पकड़ा तथा मौके पर पहुंची तेयाय ओपी पुलिस दल को सौंप दिया गया । प्रमुख श्री कुमार ने बताया कि जोगार गाड़ी के चालक तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी नवल महतो के पुत्र पंकज महतो से जब उक्त चावल के बारे में पुछताछ की गई।

तो उन्होंने बताया कि उक्त चावल मल्हीपुर के डीलर विजय पासवान का है तथा उन्होंने बनवारीपुर पंचायत के डीलर सिमरन राय के यहां पहुंचाने के लिए बोला है। उक्त मामले में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त 15 बोरा चावल ठेला सहित मेरे संरक्षण में है ।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थान जहां उक्त चावल पकड़ाया बछबाडा़ थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव निवासी स्व बंटी सिंह के घर के पश्चिम काली स्थान के पास अवस्थित है। उक्त मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त चावल की बोरी में सरकार की मोहर लगी हुई है।आज खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रखंड से बाहर हैं। उनके आने के उपरांत संबंधित दोनों डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।