पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों को बैठा कर किया सुलह

भगवानपुर ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के बनहारा गांव में बारात के दौरान पटाखे फोड़े जाने को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर बढ़ रहें

विवाद की सूचना पाकर डीएस पी तेघरा ओम प्रकाश , भगवानपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, तेयाय ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर , तेघरा थाना के एएस आई लालबाबू पुलिस बल के साथ उक्त गांव पहुँच कर स्थानीय मुखिया तथा सरपंच की मौजूदगी में दोनो पक्षों की बात को सुनी गई ।

तथा आगे विवाद न हो इसके लिए दोनों पक्षों से लिखित रूप से बोन्ड भरवाया गया तथा उसपर हस्ताक्षर कर भविष्य में विवाद करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई।

विदित हो कि बनहारा गांव में वार वार इस तरह के मामले होते रहते हैं, जिससे प्रशासन भी चौक्कना रहती है । । डीएस पी ने कहा कि शांति बहाल रखें नही तो दोनों पक्षों के ऊपर करवाई की जाएगी ।

