हथियार का भय दिखाकर मोटरसाइकिल की लूट

एक ओर गिरफ्तारी का दावा तो दूसरी ओर अपराधियों का दिख रहा हौसला बुलंद

भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी क्षेत्र स्थित अतरूआ तेघड़ा पथ पर वृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल छिनतैय होने का मामला प्रकाश में आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के समस्तीपुर गांव निवासी अशोक कुमार पिता राजकपूर रजक वृहस्पतिवार को दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे अपने मोटरसाइकिल हिरो एच एफ डिलक्स जिसका गाड़ी संख्या बी आर 09 ए डी 7300 से समस्तीपुर स्थित अपने घर लौट रहा था।

वह जब अतरूआ तेघड़ा पथ स्थित ललका पुल (पुकारु नाम) के पास पहुंचा तभी उक्त स्थान पर पूर्व से खड़े दो युवक इशारा कर उसे रोका फिर पिस्तौल कनपटी में सटा कर मोटरसाइकिल और चाबी छिन लिया।

फिर उसका चलंत दूरभाष भी छिनने का प्रयास किया,यह देख अशोक कुमार खेत की ओर भागा तभी उक्त दोनो अपराधी मोटरसाइकिल लेकर अतरूआ चौक की तरफ भाग निकला। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही थी।

वहीं ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर मौखिक सूचना के उपरांत उक्त मामले की जांच में जुट गए। विदित हो कि विगत एक वर्ष पूर्व उक्त मार्ग पर अशोक कुमार से अपराधी मोबाइल फोन छिन कर फरार हो गया था।वह सुबह में उक्त मार्ग पर टहलने गया था। मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार तेघरा अनुमंडल स्थित किसी निजी विद्यालय में अध्यापन कार्य करता है।

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती