भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर में आयोजित दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव के चौथे दिन शुबह से ही यज्ञ,मानस पाठ एंव सीताराम धुन के बीच संध्या कालीन सत्र में भव्य संकीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम के बीच मिथिला मंथन के संरक्षक और विद्वान कथा वाचक आचार्य संजय शास्त्री ने उपस्थित श्रोताओं को अपने जीवन की सार्थकता के लिए राम नाम के ओर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया।

और कहा कि कलयुग में एकमात्र आधार हैं राम नाम का स्मरण और मानस का गहन अध्ययन।यह दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव एक मई से शुरू होकर दस मई तक चलेगा।

जिसमें धार्मिक, अध्यात्मिक ज्ञान, दर्शन और मानस पाठ प्रतियोगिता आयोजित है। प्रत्येक दिन शाम में भव्य संकीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें प्रमुख वक्ता और भजन गायक अपनी प्रस्तुति देते हैं।

आज के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पं, विकास झा,पं, सीताराम चौधरी,पं,वरुण मिश्र, मिथिला सेवी प्रो,पी, के, झा प्रेम,कौशल चौधरी,अजित चौधरी, हरिद्वार मिश्र, रागिनी झा, प्रिया रानी , संस्कृति आदि उपस्थित थे।

