लोग अपने क्रमों का फल भोगते हैं-राजयोगिनी कंचन दीदी

आत्मिक उत्थान के लिए व्यर्थ की बातें छोड़ परमात्मा का चिंतन करें __ राजयोगिनी कंचन दीदी

शिव से ही मानव सभ्यता का विकास हुआ–ओपी प्रभारी

तीन दिवसीय शिव महिमा सह शिव अवतरण के तहत ज्ञान यज्ञ आयोजित

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर बेगूसराय) इन्सान काम,क्रोध,लोभ, मोह तथा अहंकार रूपी विकार के कारण ही पाप करते हैं तथा इसके फलस्वरूप अगले जन्म में परिणाम भोगते हैं। मृत्यु के उपरांत जीव आत्मा के साथ अच्छे बुरे कर्म ही साथ जायेंगे।आपके द्वारा अर्जित धन,दौलत,नाते, रिश्ते सभी मरने के बाद यहीं रह जायेंगे ।

पूर्व जन्म के क्रमों का फल ही आज हम भोग रहे हैं, इसलिए अगला जन्म को सफल बनाने के लिए हमें अच्छा कर्म करना चाहिए, उक्त उद्गार प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ गांव स्थित ब्रह्म स्थान में प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तेघरा सेवा केन्द्र द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिव महिमा सह शिव अवतरण कार्यक्रम के दौरान बेगूसराय सेवा केन्द्र के संचालिका पूज्यनीया राजयोगिनी बी के कंचन दीदी ने व्यक्त किया ।

उन्होंने आगे कहा कि भगवान ने हमें भूं धरा पर क्यों भेजा है? अपने लक्ष्य को नहीं समझ कर लोग व्यर्थ के कामों में समय गंवा देते हैं और अंत में शरीर छोड़कर आत्मा चली जाती है तब पछताने का भी अवसर नहीं मिलता है। वहीं उक्त अवसर पर उपस्थित तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि शिव से ही मानव सभ्यता का विकास हुआ है, वहीं उन्होंने कहा कि प्रवचन सुनने के उपरांत अपने बच्चे को ग़लत मार्ग पर जाने से रोकिए।उसे अच्छे कार्य के लिए प्रेरित कीजिए तब प्रवचन सुनना सफल होगा। वहीं सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय ने कार्यक्रम की सराहना की।

प्रवचन प्रारंभ होने से पूर्व तेघरा सेवा केन्द्र की संचालिका पूज्यनीया बी के आशा दीदी के नेतृत्व में आज के मुख्य यजमान रामप्रकाश साह के द्वारा राजयोगिनी बी के कंचन दीदी को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया वहीं गीता देवी ने दीदी को पुष्प माला पहनाकर तथा टीका लगा कर सम्मानित किये ।इस दौरान दीदी के शांत मन और स्वभाव श्रोताओं को शांति की प्रेरणा दे रहे थे वहीं उनके मुखारविंद से निकले सुमधुर आवाज में प्रवचन और भजन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो रहे थे।

उक्त अवसर पर उपस्थित बी के आशा दीदी ने कहा कि मानव आज़ व्यर्थ के दुखों से त्रस्त है और दूनिया में त्राहिमाम मची हुई है, इससे मुक्ति के लिए तथा मानव का आत्मिक उत्थान और कल्याण के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम छः तारीख को सम्पन्न होगा।

उक्त अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा पंसस यश कुमार, महेशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश राय, शिक्षक जयदेव साह, सुमित कुमार भारती,महेश सहनी, बिरेंद्र पंडित, अनिल प्रसाद,बचनदेव राय, राजेश कुमार, भाजपा नेता महेंद्र मालाकार ,बी के मनिष कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु श्रोता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बेगूसराय सेवा केन्द्र के कार्यकर्ता बी के रंजीत भाई जी कर रहे थे।इस दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में समा सा गया था।