भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर में आयोजित दस दिवसीय जानकी जन्म महोत्सव एवं नौ दिवसीय राम नाम यज्ञ का आज हवन एवं कन्या भोजन के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने प्रेस को बताया कि दो बरसों के करोना काल के बाद इस बर्ष भव्य और ऐतिहासिक महोत्सव मनाया गया।जो कई माइने में अनूठा और अभूतपूर्व रहा। जैसे मिथिला के स्तर पर मानस पाठ प्रतियोगिता तथा समापन पर मंदिर प्रांगण में ही समारोह रूप में आयोजन, जिसमें समाज के सभी वर्गों से व्यक्तित्व पधारे तथा पहली बार। बडे स्तर पर मैथिली कवि गोष्ठी आदि।

सबसे बड़ा पहल हर घर मानस पहुंचाने का संकल्प काफी सफल रहा। भविष्य में इसे और वयापक स्तर पर बिहार के अन्य जिलों में भी पहुंचाने का प्रयास रहेगा।इस अवसर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें दूर दूर से आए अतिथियों का ससम्मान विदाई किया गया।

इसमें परम गायक, गायिका, प्रवचन कर्ता, निर्णायक मंडल के सदस्य और मानस प्रेमी सबों को अंग वस्त्र,और मानस भेंट किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजक आचार्य संजय शास्त्री अस्वस्थता के बाबजूद सेवा और समर्पण में अपनी उपस्थिति से प्रभावित किया, जिसका सर्वत्र सराहना किया जा रहा है।

इस समापन समारोह में पहले परोहीत द्वारा हवन फिर कन्या भोजन और ब्राह्मण भोजन के बाद सम्मान विधाई समारोह को यादगार बना दिया।इस अवसर पर आश्रम से जुड़े लोगों के अतिरिक्त अजित चौधरी,कौशल चौधरी,देव कुमार, हरिद्वार मिश्र,लालटुन चौधरी, रागिनी झा, प्रिया रानी, स्वाती कुमारी, खुशी कुमारी, सीताराम चौधरी,वरुण मिश्र, गुंजन पाण्डेय, रुबी सुनैना आदि काफी सक्रिय दिखे।

