भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर,(बेगूसराय,) थाना परिसर में शनिवार को सप्ताहिक जनता दरबार अंचलाधिकारी वीणा भारती एवं थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह दोनों के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजन किया गया ।

अंचलाधिकारी वीणा भारती ने बताया कि पूर्व के 4 मामले लंबित थे एवं आज नए 4 मामले आए जिसमें एक नए मामले का निष्पादन किया गया।

पूर्व के चारों मामले के कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुए जिस कारण पूर्व के चारों मामले लंबित ही रह गया है

उक्त अवसर पर राजस्व पदाधिकारी अनुराधा कुमारी शिवाय हरेराम कुमार कर्मचारी अनिल गुप्ता आमीन अजीत कुमार अमर कुमार आदि उपस्थित थे।

