विभिन्न कांडों के पांच अभियुक्त गिरफ्तार

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर(बेगूसराय) तेघरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश एवं भगवानपुर थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने थाना क्षेत्र के भिठ्ठ गांव निवासी कांड संख्या 50 /22 मारपीट के आरोपी

स्वर्गीय राम उदयसिंह के पुत्र राजकुमार सिंह एवं 937 सी/19 कोर्ट वारंटी हंडालपुर गांव निवासी जंग बहादुर ठाकुर के पुत्र मोहन ठाकुर कठरिया गांव निवासी कोर्ट वारंटी स्वर्गीय बनारसी साहनी की पत्नी मंत्री देवी एवं रामपुकार साहनी की पत्नी नीतू देवी एवं 83/22

दंगा फैलाने के आरोपी बनहार गांव निवासी स्वर्गीय मोहम्मद उमर के पुत्र मोहम्मद सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया