भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय) भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर संजात मुख्य पथ पर आज शुक्रवार को लोहा पुल से पहले एक टैम्पू के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से टेम्पू चालक सहित एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए ।

इस सम्बंध में भगवानपुर थाना के ए एस आई अनिल कुमार ने बताया कि पकठौल निवासी बिरजू महतों के पुत्र राकेश कुमार गोपालपुर से टेम्पू लेकर आ रहा था उसी टेम्पु पर उसका मालिक तेघड़ा थाना क्षेत्र के अम्बा गांव निवासी धीरज कुमार सिंह का पुत्र शिवम कुमार भी सबार था।

इसी क्रम में टेम्पू को किसी गाड़ी ने चकमा दे दिया जिससे टेम्पू एक पेड़ में जाकर टकरा गया इस घटना में धीरज कुमार सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं ड्राइवर राकेश कुमार बुरी तरह घायल हो गया ।

दोनों घायलों में शिवम की हालत चिंता जनक बताई जा रही है। इधर भगवानपुर स्थित निजी किलिनीक मे प्राथमिक उपचार कर स्थिति खराब देखते हुए स्थानीय डाक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया गया

