भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी अंचल परिषद भगवानपुर की ओर से साथी बिंदेश्वरी महतों की अध्यक्षता में पार्टी के प्रखंड कार्यालय में मजदूर दिवस मनाया गया , उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ने कहा कि मजदूरों की बेहतरी के लिए मजदूरों को संगठित कर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की जरूरत है । किसान नेता अशोक राय ने कहा कि मजदूरों की स्थिति जो आज बनती जा रही है ,यह स्थिति 18वीं 19वीं शताब्दी की याद दिलाता है ।

आज की तारीख में किसान मजदूर की एकता बना कर इन घोर दक्षिणपंथी प्रतिगामी शक्ति किसान मजदूर विरोधी संघ संचालित एवं नियंत्रित पूंजीपती परस्त भारतीय जनता पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना ही सही मायने में मजदूर दिवस मनाने का मतलब होगा । उक्त अवसर पर मुकेश कुमार शकील अहमद , मुहम्मद इस्लाम , गौतम शर्मा धीरज कुमार , लाल बाबू शर्मा उचित तांती ,बचनदेव साल , सीताराम तांती योगी पासवान सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

