भगवानपुर (बेगूसराय)श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर में श्री जानकी जन्म महोत्सव तैयारी समिति की बैठक के बाद संयोजक प्रो पी के झा प्रेम ने प्रेस को दूरभाष पर बताया कि-मंदिर परिसर में आगामी 01मई से दस मई तक आयोजित भव्य जानकी महोत्सव तथा उक्त अवसर पर प्रथम श्री राम चरित मानस प्रचार संघ, जिला बेगूसराय के तत्वावधान में मिथिला मानस पाठ प्रतियोगिता 2022 का आयोजन होने जा रहा हैं, तथा इस अवधि में ही मैथिली काव्यगोष्ठी का भी आयोजन होना है।

इन सबों की तैयारी जोरों पर हैं।प्रो प्रेम ने बताया कि-इस अवसर पर घर-घर मानस,जन-जन मानस की अपने संकल्प को पूरा करने को श्री राम चरित मानस प्रचार संघ जिला बेगूसराय पूर्व रुप से तत्पर हैं, तथा तत्संबंधी तैयारी हेतु ही कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष रामकुमार कुंवर के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

जिसमें संरक्षक आचार्य संजय शास्त्री, जिला महामंत्री अशोक कुमार राय, जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रो विपिन कुमार चौधरी, सचिव प्रो राम एकबाल चौधरी, समिति के महासंयोजक सुरेश कुमार पासवान, मिडिया संयोजक अजित कुमार चौधरी, कार्यक्रम के सह संयोजक कृष्ण नन्दन चौधरी आदि उपस्थित थे।प्रो प्रेम ने बताया कि इस अवसर पर प्रत्येक दिन सुबह रामायण पाठ,सुदंर कांड पाठ, संध्या काल में भजन संध्या एंव बाहर से आए अतिथियों के द्वारा प्रवचन तथा नौ दिनों तक नावाह परायण भी आयोजित किया जाएगा।

दिनांक 07 मईको शाम में भव्य मैथिली काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जयनगर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, अररिया, सहरसा,सुपौल एंव अन्य जिलों के कवि पधार रहे हैं।आठ एंव नौ मई को केन्द्रीय स्तर पर मिथिला मानस पाठ प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।दस मई को मां जानकी जन्म महोत्सव तथा आगत अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

