आगामी दो व तीन मई को होगी विचार क्रांति का शुभारंभ

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव स्थित दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के परिसर में दो दिवसीय विचार क्रांति का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2 मई को छः बजे संध्या से गायित्री माता का गायन व भजन के बाद युग ऋषि तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के शिष्यों के मुखारविंद से अमृत तुल्य प्रवचन के उपरांत गायत्री मंत्र में संनिहित 24 देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत की जायेगी।

वहीं 3 मई को छः बजे प्रातः काल से योग,जप,हवण तथा उसी दिन संध्या तीन बजे के बाद गायत्री मां की स्तुति, महाकाल का संदेश और दीप यज्ञ होगा।इस दौरान सम्पूर्ण गांव में दीपावली मनाई जाएगी।उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार भगवानपुर प्रखंड के संयोजक सह अवकाश प्राप्त शिक्षक रामकिंकर सिंह ने बताया कि युग ऋषि तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने बहुत पहले घोषणा कर दी थी कि

लोभ,मोह, और अंहकार तीनों राक्षसों ने मानवता की जगह दानवता, प्रेम सहयोग और भाईचारा के बदले ईर्ष्या, द्वेष और शत्रुता जन जन में भर दिया है।पतन के गर्त से निकलने के लिए महाकाल की आराधना हो रही है तीसरी आंख खुल चुकी है,उनकी तीसरी आंख है व्यापक विवेक, वर्तमान विचार क्रांति।