भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) ईद के मद्देनजर तेयाय ओपी परिसर में शनिवार को ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि पवित्र ईद को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाये , किसी तरह का अशांति नहीं हो इसका ध्यान रखना है।

नमाज़ के दौरान ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सभी मस्जिदों में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रशासनिक व्यवस्था के तौर पर चौकिदार आदि तैनात किये जायेंगे।सात से नौ बजे तक क्षेत्र में पुलिस की गश्त के दौरान असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी। अशांति फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।

उक्त अवसर पर ए एस आई मनोहर पासवान, जिला पार्षद प्रकाश पासवान, महेशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार व सरपंच प्रतिनिधि लाली पासवान, पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, नन्दलाल राय सहित मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

