अपहर्ता गिरफ्तार

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल बीती शाम थाना कांड संख्या 47/22 के अभियुक्त ओपी क्षेत्र के मल्हीपुर गांव निवासी शंभू पासवान के पुत्र निक्कु कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विदित हो कि निक्कु कुमार पर गांव के ही एक नवालिक लड़की का अपहरण करने का मामला अपहृता के परिजन ने दर्ज कराया था।नवालिक लड़की की बरामदगी के उपरांत अपहर्ता की गिरफ्तारी हुई है।