सर्वदलीय प्रखंड विकास समिति की बैठक में हुई विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याओं के समाधान पर विचार
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में वृहस्पतिवार को प्रखंड स्थित सर्वदलीय प्रखंड विकास समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें समिति के सभी सदस्यों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीयों के समक्ष प्रखंड क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी सुधार करने तथा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को रखा तथा उसका समुचित समाधान करने की मांग संबंधित पदाधिकारी से की। बैठक में उपस्थित उक्त समिति के सदस्य सह भगवानपुर पूर्वी मंडल भाजपा के अध्यक्ष महेन्द्र महतो ने उपस्थित पदाधिकारीयों के समक्ष मनरेगा क्या है और इसकी योजना क्या है? तथा इसके अंतर्गत वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में क्या कार्य हो रहे हैं को बताने की मांग की।

उक्त मामले में मनरेगा पदाधिकारी आनंद कुमार ने जबाव दिया वहीं उक्त समिति के सदस्य सह राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर वर्मा ने अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि उक्त विभाग में एल पी सी, दाख़िल खारिज,जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाणपत्र तथा परिमार्जण कार्य दलालों के द्वारा आसानी से होता है। वहीं उक्त मामले में जनप्रतिनिधियों की पैरवी को नजरंदाज कर दिया जाता है। उक्त कार्य के लिए किसान तथा छात्रों को महीनों चक्कर लगाना पड़ता है बावजूद काम नहीं होता है।

वहीं बैठक में उपस्थित भाजपा नेता महेंद्र मालाकार ने कहा कि थाना सहित विभिन्न विभागों में गिद्ध बैठा हुआ है जहां जनप्रतिनिधियों का सम्मान नहीं होता और न ही उसकी कोई बात सुनी जाती है। वहीं लोजपा रामविलास गुट के प्रखंड अध्यक्ष सह उक्त समिति के सदस्य अनिल पासवान ने कहा कि बालविकास परियोजना विभाग में धांधली मचा हुआ है उक्त विभाग में जांच की औपचारिकता भर निभाई जाती है। वहीं उन्होंने कहा कि चंदौर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में बहाली हुई लेकिन अभी तक नियुक्ति नहीं हुई है ज़बाब में संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में अभी बहाली प्रक्रिया स्थगित है।

बहाली आमसभा के माध्यम से की जायेगी। वहीं सांसद प्रतिनिधि रामप्रवेश राय व राजद नेता रंधीर वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त विभाग में जहां गर्भवती महिलाओं के पोषाहार में गड़बड़ी है वहीं बच्चों को मिलने वाले भोजन का कोई मेनू नहीं है। वहीं रामप्रवेश राय प्रखंड में चल रहे ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने की मांग की जिसके जवाब में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने कहा कि उक्त योजना के अंतर्गत प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शौचालय योजना जैसे मात्र दो योजना ही चल रहे हैं।

जिसमें वर्ष 20-21 में 1686 आवेदन में 1594 आवेदकों के आवास का सेक्शन हो पाया बाकी 42 रीटर्न कर दिया गया। जिसमें सभी लाभुकों का भूगतान भी कर दिया गया है। वहीं उक्त मामले में आवास सहायक द्वारा नजराना लिए जाने का मुद्दा भी सांसद प्रतिनिधि ने उठाया। उपरोक्त मुद्दों सहित राशनकार्ड से बंचित लोगों का नाम राशनकार्ड से जोड़ने, नल जल योजना को दूरूस्त करने, पशुओं की दवा तथा वैक्सीन उपलब्ध करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

उक्त अवसर पर उपरोक्त लोगों के अलावा प्रखंड प्रमुख इन्द्रजीत कुमार, उपप्रमुख पंकज यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, कांग्रेस नेता इंद्रदेव राय पूर्व उप प्रमुख द्वय संजीव कुमार गुप्ता व लक्ष्मी देवी, पंसस आनंदकांत चौरसिया, शिव कुमार,पीओ आनंद कुमार, जदयू नेता गंगा प्रसाद राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

