भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर मारपीट करने के आरोपी थाना क्षेत्र के नरहरिपुर गांव निवासी स्व देवनारायण सिंह के पुत्र राजनारायण सिंह तथा राजनारायण सिंह के पुत्र विपुल कुमार को बुधवार को पूर्वाह्न लगभग ग्यारह बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने थाने में एक आवेदन देकर उपरोक्त पिता पुत्र पर रंगदारी मांगने तथा जान से मारने की नियत से बोलेरो से चीपने का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उक्त मामले में थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह थाना कांड संख्या 78/22 दर्ज कर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है तथा उक्त कांड की जांच भी की जा रही है।

