दर्जनों हत्या / लूट / डकैती/ATM FRAUD के कांडों में वांछित / फिरार CYBER FRAUD कुख्यात अपराधकर्मी टिंकु पोद्यार उर्फ आतिष कुमार को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो की रिपोर्ट
बेगूसराय :- वादिनी ममता देवी पति ब्रहमदेव नागेश्वर साह सा ० वार्ड नं 0 01 नगर परिषद बखरी थाना – बखरी जिला बेगूसराय के द्वारा A.T.M से हेराफेरी कर 12 लाख रूपया अवैध निकासी किये जाने से संबंधित बखरी थाना कांड सं ० 268 / 21 दिनांक 18.09.21 धारा 406 / 420 भा ० द 0 वि 0 के अन्तर्गत काड दर्ज किया गया था । कांड के अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आया कि वादिनी के A.T.M से अपराधकर्मी ने मुंगेर , सुल्तानगंज , बेगूसराय से पैसा की निकासी की गयी है ।

उक्त कांड का समीक्षा करते हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय , बेगूसराय द्वारा तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , बखरी श्री चंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया , जिसमे थानाध्यक्ष बखरी पु ० नि ० वासुकीनाथ झा , पु ० अ ० नि ० राकेश कुमार , बखरी थाना , स ० अ ० नि ० जय कुमार प्रसाद , बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया ।विशेष टीम द्वारा इस संदर्भ में लगातर आसूचना संकलन , तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त कुख्यात अपराधकर्मी टिंकु पोधार उर्फ आतिष कुमार पे ० मुकेश पोधार सा ० शकरपुरा थाना – बखरी जिला – बेगूसराय को दिनांक 25.04.22 को बखरी बजार से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त टिंकु कुमार से पुछ – ताछ के कम में अपनी संलिप्ता इस कांड में स्वीकार किया और अपने स्वीकारोक्ति बयान में बतलाया कि ये पूर्व में भी लूट – पाट के कई कांडों में आरोप – पत्रित रहे हैं । लूट के कांड में तुरंत पकड़े जाने के कारण इन्होंने अपने अपराधिक प्रवृति को परिवर्तन कर साईवर फॉड की तरफ बढ़ गये । इस अपराधी के द्वारा ए०टीo एम ० लाईन में खड़े रहकर ऐसे व्यक्ति को चिन्हित करता था जो स्वयं पैसा निकालने में दिक्कत महसूस करते थे , उन्हे ये भरोसा पर लेकर उनका ए०टी०एम० अपने Unused ATM से अदला – बदली कर लेते थे और तब तक पैसा निकलाते थे जब तक ए0टी0एम0 को बंद नहीं कराया जाता था ।

इस घटना में भी पंजाब नेशनल बैंक का एoटी०एम० से ए०टी०एम० का हेराफेरी कर निकासी किया जा रहा था । इसके आलावे बेगूसराय एवं मुंगेर में 15-20 व्यक्तियों का ए ० टी ० एम ० का हेराफेरी कर ए 0 टी 0 एम 0 से पैसे की निकासी की गयी है ।गिरफ्तार कुख्यात अपारधकर्मी टिंकू कुमार का पहला अपराधिक घटना मुफसिल थानान्तर्गत हरदिया पेटोल पम्प पर लूट की घटना था जिसमें ये राहुल महतो का सहयोगी था । उक्त घटना में गोली चलाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी । राहुल महतो जो वर्तमान में मुजफ्फरपुर बंधन बैंक डैकती कांड में जेल में है इनका अपराधिक गुरू है ।

कुख्यात अपराधकर्मी टिंकु कुमार के द्वारा अपने दादा से जमीनी विवाद में अपने सहयोगी राहुल से मदद माँग था । जिस पर बाबा को धमकाने के लिए राहुल कुमार के द्वारा एक अपराधी को भेजा गया था जो अपराधकर्मी टिंकु कुमार के दादा के घर पर जाकर तीन राउण्ड राउण्ड फायरिंग की गयी थी । इसके आलवे बखरी थानान्तर्गत ज्वेलरी दुकान में लूट – पाट में सहयोग करने के लिए टिंकु कुमार ने राहुल कुमार से मदद मॉगी जिस पर राहुल कुमार के द्वारा दो अपराधी भेजा गया जिसके साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया । लूटे गये पैसे में से टिंकु कुमार को कुछ भी नहीं मिला जो दो लड़के आये थे वही सभी पैसा लेकर चला गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता एवं आपराधिक इतिहास –
टिक पोधार उर्फ आतिष कुमार पे ० मुकेश पौधार स ० शकरपुरा थाना – बखरी जिला – बेगूसराय ।
- मुफसिल थाना कांड सं ० 226/17
- अलौली ( खगडिया ) कांड सं ० 188/19 , दिनांक 15.06.19 धारा- 934 भा0द0वि ।
- मुफसिल थाना काड सं 442 / 19 , दिनांक 07.06.19 धारा -392 भा0द0वि० ।
- मुफसिल थाना कार्ड सं ० 401/19 , दिनांक 07.06.19 धारा -356 / 379 भा0द 0वि0 ।
- बखरी थाना कांड सं ० 243/19 , दिनांक 10.08.19 धारा -393 भा0द ० वि ० एवं 25 ( 1 – बी ० ) ए/26 आर्म्स एक्ट ।
- बखरी थाना कांड सं ० 272/21 दिनांक 19.09.21 धारा -379/ 447 / 323 / 325 / 307 / 34 भा 0द0वि ० ।
- बखरी थाना कांड सं ० 268/21 , दिनांक 18.09.21 धारा- 406 / 420 भा0द0वि ० ।
- इसके आलावे बहादुरपुर ( खगड़िया ) एवं बिथान थाना में भी अन्य कांड दर्ज है ।

