संगठन विस्तार के साथ साथ संघर्ष को किया जायेगा तेज

बछवाड़ा विधायक श्री सुरेंद्र मेहता का टीइटी शिक्षकों ने किया अभिनंदन

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट


⭕ भगवानपुर के तेयाय कालेज में टीइटी शिक्षकों ने आयोजित किया शिक्षक संवाद


⭕ सार्वजनिक शिक्षा के समक्ष चुनौतियां और हमारी भूमिका पर आयोजित शिक्षक संवाद में लिया गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आगे बढ़ाने का संकल्प


⭕ प्रधानशिक्षक के नवसृजित पद पर अनुभव बाध्यता के नाम पर शिक्षकों को परीक्षा में शामिल होने से रोकना प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध


⭕ नियमावली के अनुरूप प्रोन्नति एवं पदोन्नति और प्रधानशिक्षक बहाली में अनुभवबाध्यता शिथिल करने को लेकर मजबूती के साथ जारी रहेगा संघर्ष

भगवानपुर (बेगूसराय)टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के बैनर तले आज प्रखंड क्षेत्र स्थित रामविलास सिंह महाविद्यालय तेयाय के प्रांगण में सोमवार को शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया. सार्वजनिक शिक्षा के समक्ष चुनौतियां और हमारी भूमिका पर आयोजित शिक्षक संवाद में प्रखंड के तमाम संकुलों से टीइटी शिक्षक शामिल हुए. शिक्षक संवाद के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बछवाड़ा विधायक श्री सुरेंद्र मेहता का टीइटी शिक्षकों ने अभिनंदन किया और उन्हें शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया।

इसी क्रम में रामविलास सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नजरूल इस्लाम, प्रो. राजकुमार ईश्वर, प्रो. गाजी सलाउद्दीन की तरफ से भी माननीय विधायक का कालेज परिसर में अभिनंदन किया गया. गौरतलब है कि विधायक श्री सुरेंद्र मेहता गुणवत्तापूर्ण सार्वजनिक शिक्षा और टीइटी शिक्षकों के कानूनी हकों के समर्थन में लगातार बोलते रहे हैं. शिक्षक संवाद को संबोधित करते हुए श्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून और नई शिक्षा नीति के आलोक में सार्वजनिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आगे बढ़ाने में टीइटी शिक्षकों की महती भूमिका रही है।

प्रधानशिक्षक का पद नवसृजित पद है और अनुभव बाध्यता के नाम पर शिक्षकों को इस परीक्षा में शामिल होने से रोकना प्राकृतिक न्याय के विरूद्ध है. नियमावली के अनुरूप शिक्षकों को प्रोन्नति एवं पदौन्नति का लाभ मिलना चाहिए. शिक्षक समाज को आगे बढ़ाते हैं उसमें नई चेतना विकसित करते हैं उनके हक अधिकार को नजरअंदाज नही किया जा सकता है. मौके पर उपस्थित गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्र ने कहा कि एकतरफ सरकार शिक्षक नियोजन नियमावली 2020 के अनुसार मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर आहर्ताधारी शिक्षकों के प्रोन्नति की प्रक्रिया पर टालमटौल का रवैया अपनाये हुए है।

वहीं दूसरी तरफ नवसृजित पद प्रधानशिक्षक की बहाली में आठ वर्षों की अनुभव बाध्यता लादकर शिक्षाअधिकार कानून और नई शिक्षा नीति की धज्जियां उड़ा रही है. कानूनी तौर पर प्रधान शिक्षक नियुक्ति में भी टीईटी उत्तीर्णता की अनिवार्यता सुनिश्चित की जानी चाहिए. नियमावली के अनुरूप अहर्ता पूर्ण करने के बावजूद शिक्षकों को प्रोन्नति एवं पदौन्नति नही दी जा रही है. संगठन के जिला उपाध्यक्ष रामकरण चौरसिया और जिला संयोजक सरोज कुमार सिंह ने कहा कि नियमावली के अनुरूप प्रोन्नति एवं पदोन्नति और प्रधानशिक्षक बहाली में अनुभवबाध्यता शिथिल करने को लेकर मजबूती के साथ संघर्ष जारी रहेगा।


मौके पर अपने जेपी आंदोलन के नेता महेंद्र मालाकार, तकिया पंचायत के मुखिया सोनू तांती, प्रो. अमरनाथ कुमार को भी शॉल एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया.कार्यक्रम के दौरान कुछ शिक्षकों की सांगठनिक जिम्मेदारी बढ़ाई गई. इस क्रम में धर्मांशु झा और सोनु देव जिला उपाध्यक्ष के रूप में चुने गये . संयुक्त सचिव के रूप में रामकुमार शर्मा, संतोष कुमार चौरसिया, पूनम कश्यप व जिला कार्यालय सचिव के रूप में विकास कुमार सिंह को नई जिम्मेवारी दी गई ।


कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव ज्ञानप्रकाश कर रहे थे जबकि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल विकास, जिला कोषाध्यक्ष रवि कुमार प्रवक्ता राधेश्याम कुमार सिंह, रंधीर कुमार सिंह, जिला सचिव सचिंद्र सिन्हा, सुमित कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी रौशन यादव अभिषेक रंजन, नीरज नयन, गालिब आजम, रामानंद पासवान, प्रदेश कार्यकारिणी जौरेज आलम, मृत्यूंजय पाठक, अभिनंदन कुमार सोनू, विकास कुमार सिंह, पंकज कुमार, पूनम कश्यप, त्रिभुवन सिन्हा, शंभु कुमार, रामकुमार शर्मा, वीरेंद्र पासवान, राधारमन पाठक सुधीर कुमार, बाबुल कुमार, राजीव कुमार सुलेंद्र कुमार, अभिषेक रंजन, समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे |