भगवानपुर (बेगूसराय) सोमवार को प्रखंड क्षेत्र में सुबह से ही गर्म पछिया हवा चलने से सुबह से ही सड़क सुनी दीखने लगी, कुछ दूकानदार भी दूकान बंद कर घर में दुबक गए।

इस दौरान लोगों का मुंह और गला सूख रहा था, क्षेत्र में लू का प्रकोप देखा जा रहा है। जरूरी काम के लिए भी लोग घर से नहीं निकल पा रहे थे।गर्म पछिया पवन से घर भी गर्म हो गया है।इस दौरान विदेशी नस्ल की गायें भी हांफती रही।

दिन में तो पंछियों को भी ठीक से आसमान में उड़ते नहीं देखा गया।उस किसान की परेशानी ज्यादा बढ़ गई थी जो अभी तक रब्बी की दमाही नहीं की है।

ऐसे वहियार के ज्यादातर किसान दमाही कर निश्चिंत हो गये हैं। कड़ी धूप के कारण पशु पक्षी बच्चे बुढ़े जवान इन्सान सभी परेशान दिख रहे हैं।

