नवालिक लड़की को बहला फुसलाकर शादी कराने की प्राथमिकी दर्ज

भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के मननपुर गांव निवासी राजेश शर्मा ने थाना में एक आवेदन देकर अपनी 15 वर्षीय नवालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि नित्य की भांति सुबह काम करने चला गया था मेरे घर पर मेरी पत्नी चार बच्चे थे ।संघ्या 5 बजे बछबाडा़ थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव निवासी अशोक शर्मा की पत्नी अनिता देवी मेरे घर में आई , और मेरी नावालिक बेटी सोना कुमारी को बहला फुसलाकर ले गए।

काफी खोज बिन करने पर पता चला कि उपरोक्त लोग एक साज़िश के तहत मिलकर हमारी लड़की सोना कुमारी को गेनो पंडित का लड़का सीताराम पंडित से विवाह करा दिया। हादीपुर पहुँच कर जब मैंने उक्त मामले में अनिता देवी से कहा कि मेरी नावालिक बेटी को बहला फुसलाकर शादी करा दिए हैं।

तो उक्त दोनों व्यक्ति गाली गलौज कर हमें भगा दिए तब हम अपनी बेटी सोना कुमारी से मिलने गेनो पंडित के घर पहुँचे तो गेनो पंडित तथा उसकी पत्नी गली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए ।इधर थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह उक्त मामले में थाना कांड संख्या 73/ 022 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन जुट गए हैं।

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट