रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट
पटना :- पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में तेल एवं गैस संरक्षण क्षमता महोत्सव के अंतर्गत आज बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने साइकिल रैली को सचिवालय के निकट हार्डिंग रोड से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 750 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर संबोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसकी वजह से भारत में गैस की मांग तेजी से बढ़ रही है और भारत विश्व में तेल की खपत करने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है।उन्होंने कहा कि हम जितने तेल और गैस की बचत करेंगे, उतना ही कम पेट्रोलियम का आयात हमें करना पड़ेगा।

इसके लिए उन्होंने साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे ऊर्जा संरक्षण भी होगा और स्वस्थ जीवन शैली का एक महत्वपूर्ण अंग बनेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क परिवहन जलवायु परिवर्तन के प्रमुख कारणों में से एक है। घरेलू ऑटोमोबाइल बिक्री ने पिछले 6 वर्षों में हर साल लगातार वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऊर्जा एवं ईंधन बचत के दृष्टिकोण से कम दूरी के लिए साइकिल या पैदल चलना चाहिए और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए लोगों प्रोत्साहित करना चाहिए।

आज की साइकिल रैली इस दिशा में एक बेहतर शुरुआत है।इस मौके पर इंडियन आयल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक श्री विभाष कुमार ने भी संबोधित किया एवं कहा कि पेट्रोलियम के भंडार सीमित हैं। और हमारे देश में पेट्रोलियम पदार्थों की वार्षिक खपत का 15.70 प्रतिशत ही उत्पादन होता है। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के लिए आवश्यक विभिन्न माध्यमों का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के श्री अजीत कुमार, श्री सोमेन बनर्जी, श्री एम.के. सिन्हा, श्री हरीश नेगी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम की तेल कंपनियां, बिहार साइकिल एसोसिएशन सहित विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के शिक्षक और विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
एडिटर – अभिमन्यु सिंह

