शराब कारोबार से संबंधित दो महिलाएं गिरफ्तार

अंग्रेजी शराब के साथ एक तथा एक अन्य महिला शराब कारोबार से जुड़े मामले में गिरफ्तार

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर ( बेगूसराय)तेयाय ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर के द्वारा शराब कारोबारीयों के विरुद्ध क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद शराब कारोबारी धंधा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।इसी कड़ी में शनिवार की अहले सुबह लगभग साढ़े छः बजे तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरूआ चौक के पास तेयाय ओपी के ए एस आई मनोहर पासवान तथा तेघड़ा अनुमंडल ए एल टी एफ थ्री के ए एस आई राजकुमार पासवान व महिला पुलिस बल के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारीयों पर कार्यवाही की गई।

उक्त गांव निवासी नीलम देवी पति स्व विजय चौधरी के घर में छापामारी के दौरान पुलिस ने उक्त घर से अंग्रेजी शराब स्पेशल पार्टी कम्पनी का 180 एम एल का 5 बोतल तथा आफीसर च्वाइस कम्पनी का 180 एम एल का 4 पाऊच बरामद किया। उक्त मामले में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने नीलम देवी को बरामद शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना कांड संख्या 75/22दर्ज कर जेल भेज दिया है, वहीं दूसरी ओर थाना कांड संख्या 66/22 के फरार महिला अभियुक्त रामबालक चौधरी की पत्नी बबीता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उक्त मामले में ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि शराब कारोबार से संबंधित मामले में रामबालक चौधरी अभी जेल में बंद है वहीं रामबालक चौधरी की गिरफ्तारी के दिन उसकी पत्नी बबीता देवी गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई थी। उक्त कार्यवाही से क्षेत्र के शराब कारोबारीयों में हड़कंप मचा हुआ है।