स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

उक्त अवसर पर रोगी को उचित सलाह और दवा भी दी गई

भगवानपुर संवाददाता विजय भारती

भगवानपुर (बेगूसराय) आयुष्मान भारत के चौथे वर्ष के स्थापना दिवस पर सरकार के निर्देश पर प्रखंड पीएचसी के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के जोकिया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को सभी बीमारियों के लिए सभी प्रकार के चिकित्सा पद्धति के माध्यम से एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख इंद्रजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ दिलीप कुमार तथा पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

मेला में संचारी बीमारी और गैरसंचारी बीमारियों का ऐलोपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी तथा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, एक्युप्रेशर चिकित्सा के माध्यम से लगभग 900 सौ से ज्यादा रोगियों का इलाज कर दवा वितरण किया गया तथा उचित सलाह भी दिए गए उक्त अवसर पर रोगियों का सभी तरह की जांच भी की गई जिसमें विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं तथा बच्चे की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया।

उक्त अवसर पर डाॅ नेहाल, डाॅ अनुपमा, कृष्ण कुमार शर्मा, योगाचार्य डाॅ गुड़ाकेश कुमार, डाॅ अनिल शर्मा, डाॅ मनोज पंडित, डाॅ आरती कुमारी, डाॅ दानवीर कुमार , डॉ दिलीप कुमार सहित कई एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।