भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के चक्दुल्लम गांव स्थित अतरूआ बनवारीपुर पथ पर अतरुआ पुल के पास सड़क दूर्घटना में तेयाय ओपी क्षेत्र के अतरूआ चकसदाद निवासी नवीन कुमार सहनी उर्फ गोपाल पिता स्वर्गीय महेंद्र सहनी दूर्घटनाग्रस्त हो गए,जिसे स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

इलाज के दौरान ही गोपाल सहनी ने बताया कि मैं अपने मोटरसाइकिल से बनवारीपुर बाजार से वापस घर लौट रहा था तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी और हम गिर गये जिससे मेरा बांया पैर फ्रैक्चर हो गया जिसमें असहनीय पीड़ा हो रही है।

