भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के हरिचक निवासी चौकीदार शंकर साह की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के उपरांत क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी स्व कोकल साह के पुत्र सह 59 वर्षीय चौकीदार शंकर साह बीती शाम लगभग छः बजे हरिचक स्थित अपने घर से डियूटी पर जा रहें थें।उनका डियूटी संजात बांध पर लगा हुआ था। डियूटी पर जानें के क्रम में जैसे ही वे समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव स्थित रामजीवन इन्टरप्राइजेज के पास से गुजर रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल सवार उनके साईकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण वे बुरी तरह घायल हो गए।

दुर्घटना में घायल चौकीदार को तड़पते देख आसपास के लोग दौड़ कर आया और उन्हें सम्भालने का प्रयास किया, लेकिन उनकी गम्भीर हालत को देखकर परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय ले जा रहे थे, जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। भगवानपुर थाना के द्वारा उक्त शव का अंत्यपरीक्षण कराया गया तत्पश्चात् थाना में शव को लाया गया जहां थाना के सभी कर्मियों के द्वारा उक्त मृत चौकीदार के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके मौत की खबर मिलते ही घर में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


