भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के मखवा गांव स्थित वार्ड संख्या 8 में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच लोहे के रड और लाठी डंडे से जमकर मारपीट होने की खबर है। उक्त मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त मामले में थाना क्षेत्र के मखवा गोपालपुर निवासी गंगाराम महतों के पुत्र घायल रामप्रीत महतों ने थाने में कांड संख्या 71/22 दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पुरे परिवार के साथ विगत 19अप्रैल को अपराह्न लगभग तीन बजे अपने घर में था।

तभी अचानक प्रदीप महतों,रामलगन महतों दोनों पेसरान स्व नुनुलाल महतो,झोटी महतों का पुत्र अभिषेक कुमार,राम उचित महतों का पुत्र विकास कुमार,रामलगन महतों का पुत्र मिलन कुमार तथा रामलगन महतों की पत्नी रेणु देवी,राम उचित महतों की पत्नी शोभा देवी,झोटी महतों की पत्नी रिंकू देवी प्रदीप महतों की पत्नी रुणा देवी पिस्तौल, तलवार लाठी तथा लोहे का रड लेकर आया और मेरे घर में घुस कर मेरे परिवार पर हमला कर दिया तथा जान मारने की नियत से तलवार से प्रदीप महतों मेरे सिर पर हमला कर दिया जिससे मेरे सिर कट गये। वहीं राजा कुमार को उपरोक्त सभी लोग मारते पीटते अपने घर ले गए तथा छत से उल्टा लटका कर लाठी डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी जिसे ग्रामीणों ने बचाया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त मेरे जमीन में पिलर ढाल रहा था जिसे मैं पुलिस की मदद से रोकवा दिया था। वहीं द्वितीय पक्ष के प्रदीप महतों ने भी उक्त मामले में अपने पक्ष से थाने में थाना कांड संख्या 72/22दर्ज कर उपरोक्त लोगों पर जाने मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है।

