महंत सत्यदेव दास ने बीजेपी का थामा दामन

पटना से रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट

पटना :- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में महंत सत्यदेव दास जो पहले आरजेडी में थे आज वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सैकड़ों की संख्या में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की ।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने महंत सत्यदेव दास को पार्टी की सदस्यता दिलाई ।

महंत सत्यदेव दास मूलतः गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं ।इस मौके पर मंत्री नारायण प्रसाद प्रदेश के महामंत्री नागेंद्र सिंह सहित कई नेता मौजूद रहें।

महंत सत्यदेव दास ने कहा कि हम भाजपा हम सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा में आया हूं ,इससे पहले मैं आरजेडी के बैनर तले एमएलसी का चुनाव लड़ा था लेकिन अब राजद एक परिवार की पार्टी रह गई है अब उसका कोई भविष्य नहीं है।