
भगवानपुर (बेगूसराय) बीती रात थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा गरीबों के घर आग ने कहर बरपाया जिससे उक्त गांव के पीड़ित परिवार बेघर हो कर खुले आसमान के नीचे आ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नरहरिपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव स्थित वार्ड संख्या एक में 7 लोगों का फुस एवं एलबेस्टर नुमा घर जल कर राख हो गया।

ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात्रि करीब 11.30 बजे जगदीशपुर निवासी मुशहरु पासवान के घर पर बिजली की चिंगारी गिरी और अचानक उसके घर में आग लग गया जिसके लपेट में उक्त घर के आसपास बने इंदल पासवान, प्रवीण पासवान, अरबिंद पासवान, रौशन पासवान, मनोज पासवान एवं एक्सप्रेस पासवान का भी घर देखते देखते जल कर राख हो गया ।

आग लगने के कारण घर मे रखे सभी सामान जल गये। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दी तब जाकर दो दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। इधर घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर स्थिति का जायजा लिया।
तत्पश्चात उक्त पंचायत के राजस्व कर्मचारी एवं सीओ को इसकी जानकारी दी।वही सीओ वीणा भारती घटना स्थल पर पहुँच कर पीड़ित परिवार को पन्नी उपलब्ध कराई। सीओ ने कहा कि कर्मचारी के रिपोर्ट के अनुसार सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार 98 सौ रुपये दिए जाएंगे।

