रसलपुर पंचायत भवन में आम सभा का हुआ आयोजन

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित रसलपुर पंचायत भवन में मुखिया मुन्ना सहनी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन किया गया। उक्त आमसभा को संबोधित करते हुए मुखिया मुन्ना सहनी ने कहा कि पूर्व के मुखिया सीताराम महतो के द्वारा पंचायत में किये गये कार्यों में भारी अनियमितता बरती गई है।

जिसकी जानकारी संबंधित पदाधिकारी को दे दी गई है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी होनी चाहिए,अगर ईमानदारी से इसकी जांच नहीं होती है तो हम मुखिया संघ के वैनर तले धरना प्रदर्शन करेंगे। मौके पर पंचायत के सभी वार्डों के वार्ड सदस्य, पंचायत के गणमान्य लोग तथा आमलोग उपस्थित थे

2 Comments

  1. दीपक कुमार's avatar दीपक कुमार कहते हैं:

    पत्रकार महोदय आप अपना मोबाइल नंबर दे ताकि आपको पंचायत में होगी गरबरी तो आप तक साझा कर सके

    पसंद करें

    1. 6202528927.9471226307

      पसंद करें

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है.