सड़क दुघर्टना ने ली मोटरसाईकिल सवार की जान

परिजनों में मचा कोहराम , मृतक का अगले माह होने वाला था विवाह

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के संजात गांव में शुक्रवार को दोपहर में सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव निवासी दिनेश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रिसू कुमार अपनी चचेरी बुआ को बस पकड़ाने के लिए संजात गया था।

उसकी बुआ पचंबा गांव स्थित अपने ससुराल जा रही थी।रिसू उसे पचंबा जाने वाली बस में बैठाकर अपने ग्लेमर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही गेंहू लदा बेलोरो पिकअप वाहन जिसकी संख्या बी आर 9 आर 4488 है मोटरसाइकिल को आमने सामने जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिसू की मौत मौके पर ही हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसआई नवीन कुमार स-दल घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। वहीं पिकअप वाहन को जब्त कर थाना लाया गया, वहीं पिकअप का चालक घटना के बाद फरार हो गया।

पुलिस प्राथमिकी दर्ज आगे की कारवाई में जुट गई है। रिसू की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक रिसू की मां निलम देवी पुत्र बियोग में छाती पीट पीट कर रोने लगी वहीं पिता दिनेश सिंह को जैसे सांप सूंघ गया हो बेसुध हो सबकी ओर दीन भाव से देख रहा था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा भाई था तथा तीनों भाई बैंगलोर में रहता था।

इधर वह अपने बड़े चाचा की पोती की शादी में मोख्तियारपुर गांव स्थित अपने घर आया था। शादी के उपरांत वह अपने चचरी फुआ को बस पकड़ाने संजात गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मई में मृतक रिसु का भी विवाह होने वाला था जो नियती को मंजूर नहीं था और उसके माता पिता को बेटे विवाह की जगह अर्थी देखना पड़ा। मृतक साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है।