सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का हुआ निरीक्षण

बिहार सरकार के सचिव के आदेश पर बीडीओ ,सीओ, एवं डीसीएलआर ने पंचायतों में पहुँच कर किया जांच।

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) मुख्य सचिव बिहार सरकार के निर्देश एवं जिला पदाधिकारी बेगूसराय के आदेश के आलोक में बुधवार को भगवानपुर प्रखण्ड के तीन पंचायतों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर जमीनी स्तर पर सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का हाल जाना ।

इस निरीक्षण के क्रम में लखनपुर पंचायत का निरीक्षण बेगूसराय सदर के डीसीएलआर सचिदानंद सुमन ने किया तो बनबारीपुर पंचायत का निरीक्षण बीडीओ मुकेश कुमार ने किया ।साथ ही भीठसारी पंचायत का निरीक्षण सीओ वीणा भारती ने की।

इन अधिकारियों ने पंचायतो में सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में हर घर नल का जल की स्थिति, हरेक घर तक पक्कीकरण ,गली नली ,,प्राथमिक विद्यालय, मध्यमिकविद्यालय, एवं उच्चतर मध्यविद्यालय ,पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं ,आंगनबाड़ी की स्थिति, मनरेगा,प्रधान मंत्री आवास योजना की व्यवस्था की स्थिति को जाना ।

इस दौरान सीओ वीणा भारती के अपने निरीक्षण क्रम में भीठसारी पंचायत में लोगों ने बताया की नल जल से पानी नमकीन निकलता है जो पीने योग्य नही है कई जगह नल का टोटी टूटा हुआ है ।वही बीडीओ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बनबारिपुर में डॉक्टर को उपस्थित पाया वही दबा पारासिटामोल को छोड़ कोई दबा उपलब्ध नही पाया।तीनो पदाधिकारियों ने अन्य सभी योजनाओं को अपने जांच में कुल मिलाकर सही पाया।

2 Comments

  1. राजीव कुमार's avatar राजीव कुमार कहते हैं:

    सदर प्रखंड बेगूसराय अंतर्गत विन्दपुर पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण गली- नाली पक्कीकरण योजनाओं में ढेर सारी अनियमितताओं के बाबजूद भी दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। उपरोक्त योजनाओं में सरकार के सभी निर्देश को ताख पर रखकर पुर्व मुखिया जी के द्वारा अपने पति और पुत्र को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार के करोड़ों रुपया से सिर्फ कारोबार फला-फुला जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री जी के जनता दरबार कार्यक्रम में भी किया गया। इसके बावजूद भी दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

    पसंद करें

    1. कुछ सबूत दें राजीव भाई

      पसंद करें

टिप्पणियाँ बंद कर दी गयी है.