
भगवानपुर ( बेगूसराय) नये राशनकार्ड बनाने तथा राशनकार्ड में अन्य सदस्य का नाम जोड़ने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने आए प्रखंड कार्यालय में आवेदकों की उमड़ी भीड़। सोमवार की सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के जोकिया पंचायत के आवेदक स्त्री पुरुष प्रखंड कार्यालय के भीतर और बाहर जमे हुए थे।

उनका कहना था कि हमलोग राशनकार्ड से वंचित हैं और इसके लिए महिनों से इधर उधर भटक रहे हैं स्थानीय डीलर के कहने पर हमलोग आज यहां आये हैं और बीडियो साहब का इंतजार कर रहे हैं ।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार जैसे ही प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में प्रवेश किया लोगों का हुजूम उनके कक्ष के सामने जम गये। लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी आवेदकों के आवेदन की अनुशंसा त्वरित करने लगे, वहीं आर टी पी एस काउंटर भी आवेदकों से खचाखच भरा हुआ था। जहां शांति व्यवस्था हेतू सिपाही तैनात दिखे।

