भारी मात्रा में अर्धनिर्मित देशी शराब को पुलिस ने किया नष्टकारोबारी फरार

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठ्ठ गांव सहित नौला बहियार में भगवानपुर पुलिस तथा ए.एल.टी. एफ.थ्री तेघरा अनुमंडल की टीम के द्वारा 345 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को विनष्ट कर दिया गया, वहीं धंधेबाज घर छोड़कर फरार हो गए।

उपरोक्त संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के भीठ चौक स्थित सुलेमान चौधरी एवं दिनेश चौधरी सहित कई घरों एवं पासी खाना सहित भीठ नौला बहियार में ए.एल.टी.एफ.थ्री अनुमंडल के ए.एस.आई राज कुमार सहित अन्य पुलिस बल के साथ संयुक्त प्रयास से 345 लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब को विनष्ट किया गया।

वही कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि मेरे रहते भगवानपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल फूल नहीं सकता है।

आज हमने ए.एल.टी.एफ.थ्री के सहयोग से भीठ गांव स्थित बहियार से जमीन के अंदर खोद कर रखें अवैध 345 लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को निकाल कर विनष्ट किया है मौके पर एस.आई नवीन कुमार, एस.आई सावित्री कुमारी, एस.आई शेलेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे ।