रामनवमी के अवसर पर अष्टयाम का हुआ आयोजन

उक्त अवसर पर संक्षिप्त कलश शोभायात्रा भी निकाली गई

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओं के द्वारा रामनवमी हर्षोल्लास के साथ मनाया। उक्त अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों स्थित ब्रह्म स्थान, विभिन्न देव मंदिरों सहित अपने घर के आंगन में भी श्रद्धालुओं ने पूर्ण विधि विधान के साथ महावीरी झंडा को फहराया।

विदित हो कि रामनवमी के दिन ही भगवान श्री पुरुषोत्तम राम का जन्म हुआ था, इस दिन भगवान श्री राम के अन्नय भक्त श्री महावीर जी का भी पूजा का विधान है और इसी विधान के मद्देनजर श्रद्धालु श्री हनुमान जी का भी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते हैं। रविवार को उक्त अवसर पर बाजारों में भी रौनकता देखी गईं।महानवमी होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के शक्तिपीठ लखनपुर दूर्गा मंदिर,गेहुंनी गांव स्थित चैती दुर्गा मंदिर, काजीरसलपुर, मोख्तियारपुर तथा प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित चैती दुर्गा मंदिर में सुबह से ही मां का दर्शन करने हेतु भक्तों की भीड़ देखी गई।

वहीं रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के अतरूआ गांव स्थित ब्रह्म स्थान तथा अतरूआ चौक स्थित हनुमान मंदिर में श्री सीताराम व महावीर जी के पूजनोपरांत चौबीस घंटे का सीताराम संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन भी किया गया है। ब्रह्म स्थान में आयोजित अष्टयाम को लेकर रविवार को प्रातः काल में कुमारी कन्याओं के द्वारा माथे पर कलश लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई।जो अष्टयाम स्थल से निकल कर उक्त गांव स्थित देवघाट में जल बोझकर समस्तीपुर गांव स्थित काली स्थान से अतरूआ गांव स्थित काली स्थान तक भ्रमण कर वापस अष्टयाम स्थल पहुंचे जहां उक्त यात्रा का समापन हुआ