ई-रिक्शा चालक संघ की कमिटी हुई गठित लिए गये अहम फैसले

संवाददाता रामाधार सहनी की रिपोर्ट

बरौनी (बेगूसराय ) ई-रिक्शा चालक के द्धारा बरौनी के आर० के० सी० के मैदान में बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अभिमन्यु सिंह अधिवक्ता सह गरीबों की आवाज (हिंदी दैनिक अखबार)के संपादक थें। वहीं मंच का संचालन पिंटू कुमार के द्धारा किया गया, अध्यक्षता संजय राऊत के द्धारा किया गया। इस बैठक में शोकहारा, फुलवड़िया, गढ़हारा , बारों , राजवाड़ा , तेघड़ा , बिढ़नियां बाजार , धनकौल , पकठौल , पिपरा दोदराज, अमरपुर , इत्यादि पंचायत पंचायतों से सैकड़ों ई-रिक्शा चालक मौजूद थें।

इस मौके पर सभी ई-रिक्शा चालक को अपनी-अपनी बात कहने के लिए मौका दिया गया। जिसमें ई-रिक्शा चालक में एकता व संगठन मजबूती पर जोर दिया गया। ई-रिक्शा चालकों को संबोधित करते हुए संजय राऊत ने बताया कि ई-रिक्शा चालक वर्षों से शोषण के शिकार होते आ रहें हैं।

कभी अवैध वैरियर के मामला तो कभी महंगाई इत्यादि समस्या ई-रिक्शा चालक के सामने होते हैं। वहीं सभा को संबोधित करते हुए अभिमन्यु सिंह अधिवक्ता ने ई-रिक्शा चालकों को बताया कि ये लड़ाई केवल आप लोगों की है आप लोगों की एकजुटता और संगठन की मजबूती ही बड़े से बड़े चट्टान हिलाने के लिए काफी है।

देखा जा रहा है कि सैकड़ों मजदूर वर्ग बेरोजगारी का आलम में ई-रिक्शा चला कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करतें हैं। दबंगई हो या गुंडागर्दी केवल ई-रिक्शा चालक को सहना पड़ता है अब स्थिति बदलेगी और ई-रिक्शा चालक के एकता व विश्वसनीयता , भाईचारा एक मिशाल के रूप में बनेगा। विश्वसनीयता और एकता से ही बरौनी की ई-रिक्शा चालकों के संघ में बढ़ोतरी होगी और काफी मजबूत भी दिखेंगी।

और किसी भी कानूनी सलाह के लिए हमेशा ये अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह और उसकी वकीलों की टीम हमेशा आपके साथ रहेंगे और मुफ्त में कानूनी सलाह दिया जाएगा संपर्क करनें के लिए अधिवक्ता अभिमन्यु सिंह की ओर से सभी ई-रिक्शा चालकों को मोबाइल नंबर भी दिया गया 6202528927 और बताया गया किसी भी समय 24×7 कानूनी सलाह लें सकतें हैं ।

इस मौके पर ई-रिक्शा चालक संघ का नई कमिटी बनाई गई जिसमें विकास कुमार राम को अध्यक्ष, दिलीप मिश्रा को उपाध्यक्ष, मिथलेश मिश्रा को सचिव, पिंटू पंडित को कोषाध्यक्ष, संजय कु०राउत को संगठन संचालक, रामकुमार को मिडिया प्रभारी , मो०आशिक को सह मिडिया प्रभारी बनाया गया। और बरौनी-तेघड़ा पथ, बरौनी -धनकौल पथ, बरौनी – जीरोमाइल पथ, बरौनी – अमरपुर मार्ग, बरौनी -गढ़हारा पथ सभी स्थानों के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष , सचिव , संगठन प्रभारी, कोषाध्यक्ष , मिडिया प्रभारी , एवं कार्यकारणी सदस्य बनाया गया और सभी ई-रिक्शा चालकों द्वारा इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित भी किया गया। इस मौके पर सैकड़ों ई-रिक्शा चालक ने अपना उपस्थिति दर्ज कर मजबूत संगठन बनाने में अहम योगदान दिया।