माता का पट खुलते ही प्रसाद व खोईछा चढ़ाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भगवानपुर से संवाददाता विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) शुक्रवार को देर रात प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित ब्रह्म स्थान के पास अवस्थित चैती दुर्गा स्थान में स्थापित माता दूर्गा व प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर गांव स्थित दुर्गा माता तथा तेयाय ओपी क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर में माता के पूजनोत्सव के उपरांत पट खुलते ही प्रसाद चढ़ाने व खोइछा चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

उक्त अवसर पर उपरोक्त तीनों मंदिरों को भव्यता के साथ सजाया गया है। आज़ से तीन दिवसीय मेला भी प्रारंभ हो गया है। उक्त अवसर पर चैती दुर्गा मंदिर भगवानपुर के परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की अमृत वर्षा श्रद्धेय आनंद कृष्ण ठाकुर के मुखारविंद से जारी है ।

जहां श्रद्धालु उसका रसपान भक्ति भाव से कर रहे हैं। उक्त अवसर पर उक्त पुजा समिति के अध्यक्ष प्रकाश साह, सचिव अनिल महतो, कोषाध्यक्ष रिकेश कुमार, अमीरलाल, अमरजीत महतो, मुनमुन झा, संजय चौधरी, गुड्डी चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए हैं।