
भगवानपुर(बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा विद्यालय परिसर में लगे चापाकाल का हैंडल खोलकर रफू चक्कर होने तथा विद्यालय के कार्यालय में लगी खिड़की का रॉड तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा भीतर प्रवेश करने का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है।

उक्त बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापिका के द्वारा थाने को लिखित आवेदन के माध्यम से सूचना दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त मामला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दहिया का है । उक्त संबंध में जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी ने बताया कि आज सुबह जब हम विद्यालय पहुंचे तो देखे कि विद्यालय परिसर में लगे चपाकल का हैंडल खुला हुआ है वही जब कार्यालय में प्रवेश किए तो पता चला कि कार्यालय के खिड़की का कई रॉड टूटा हुआ है ।

आगे उन्होंने बताया कि विद्यालय में चारदीवारी नही होने के कारण इस प्रकार की घटना बराबर घटती रहती है। उक्त विद्यालय में जहां 80 बच्चे पठन पाठन करते है वही विद्यालय में भवन भी नही है खपरैल का दो वर्ग कक्ष है वो भी जर्जर है वर्षात के मौसम में क्लास रूम में पानी आने के कारण पढ़ाई भी बाधित होता है ।

हैंण्डल खुलने से बच्चे को पानी पीने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा जबकि उक्त विद्यालय में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे नल जल योजना का लाभ भी नही मिल पाया है वही उन्होंने बताया कि संकुल विद्यालय होने के कारण कई विद्यालय का आवश्यक कागजात विद्यालय के कार्यालय में ही रहता है जिससे हर हमेशा अनहोनी की संभावना बनी रहती है। उन्होंने पदाधिकारियों से मांग की कि उक्त विद्यालय में चारदीवारी का कार्य अति शीघ्र करवाया जाए।

