
भगवानपुर (बेगूसराय) चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी तथा ईद के मद्देनजर सहायक थाना तेयाय के परिसर में मंगलवार को ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई ।

उक्त बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों को उपरोक्त त्योहार से संबंधित सरकार से मिले निर्देश को बताते हुए ओपी प्रभारी राजेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उक्त त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना है, अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।

प्रतिमा स्थापित करने वाले पूजा समिति को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा । उन्होंने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में उपरोक्त त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में ए एस आई मनोहर पासवान सहित ओपी क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच, पंसस तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

