भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर ( बेगूसराय) थाना क्षेत्र एक महादलित युवक की संदिग्ध हालात में मौत का समाचार प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भीठसारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 भीठ गांव स्थित महादलित टोला में एक युवक की मौत संदेहात्मक स्थिति में हो गई है ।

उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृत युवक सुबह में खेत में काम करने गया तथा तबियत बिगड़ने पर घर आया और तत्क्षण उसकी मौत हो गई है। उक्त मामले में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुन्देश्वर प्रसाद सिंह व भाजपा के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र महतो ने आशंका जताते हुए कहा कि उक्त युवक की मौत जहरीली शराब पीने से भी हो सकती है।

वहीं भाकपा के अंचल मंत्री रामचंद्र पासवान ने कहा उसकी मौत जहरीली शराब पीने से हुई या सांप काटने से यह तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा इसलिए उसका पोस्टमार्टम होना चाहिए था। ख़बर लिखे जाने तक शव गांव में ही था और परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

