
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर गांव स्थित दुबटिया के समीप बने 15 –20 फीट खाई इनदिनो दूर्घटना का केंद्र बना हुआ है। पांच फीट पानी सहित लगभग 20 फ़ीट खाई में अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो चार पलटी खाते हुए उक्त खाई में जा गिरी जिससे स्कार्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

वहीं बाल बाल बचे गए चालक। बताया जाता है कि हरिचक की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी ताजपुर दुबटीया के समीप मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर 15 फीट गड्ढे में जा गिरी वही ड्राइवर किसी तरह क्षतिग्रस्त गाड़ी से बाहर निकल अपना जान बचाया।

वहीं स्कॉर्पियो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, विदित हो कि उक्त खाई में इनदिनो लगातार दूर्घटना होती रही है । एक माह पूर्व भी उक्त खाई में अनियंत्रित होकर एक अल्टो कार गिर गई थी जिसमें पानी जमा होने के कारण पिता पुत्र का दम घुटने से मौत हो गया था।

