मिथिला मंथन एंव जानकी जन्मोत्सव समिति मनाएगा जानकी नवमी महोत्सव।

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय)श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर आलापुर के परिसर में आज मिथिला मंथन, श्री राम चरित मानस प्रचार संघ एंव जानकी जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में सुरेश पासवान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अगामी मई महीने में एक मई से दस मई तक दस दिवसीय “जानकी जन्मोत्सव महोत्सव” मनाने का निर्णय लिया गया ।

उक्त अवसर पर श्री राम चरित मानस प्रचार संघ के जिला अध्यक्ष राम कुमार कुँवर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जो उक्त अवसर पर “प्रथम मिथिला मानस प्रतियोगिता परीक्षा “का आयोजन सम्पूर्ण मिथिला क्षेत्र के छात्रों के बीच करेगा। समिति के संयोजक प्रो. पी. के. झा” प्रेम” ने बताया कि इस विशेष परीक्षा में छठी वर्ग से स्नातकोत्तर तक के छात्रों का रामचरित मानस के आधार पर मौखिक जाँच परीक्षा लिए जाएंगे।

जिसकी जानकारी सभी जिले के संयोजक से लिया जा सकता हैं। उक्त अवसर पर मिथिला शिक्षा, संस्कृति एवं जानकी जी के जीवन चरित्र चित्रण को केन्द्रित कर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्णय लिए गये। साथ ही एक विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा के लिए अगामी सोलह अप्रैल को एक पूर्ण बैठक अयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।

इस बैठक में महासमिति के संयोजक सुरेश पासबान, संयोजक द्वय आचार्य संजय शास्त्री, प्रो प्रेम, महासचिव अशोक कुमार राय, वरिष्ठ सदस्य राम उद्गार चौधरी,बेगूसराय जिला अध्यक्ष राम कुमार कुँवर, अरूण कुमार चौधरी, रामानुज चौधरी, सुमन कुमार झा, राकेश चौधरी, पं.धनेश झा, हरिद्वार मिश्र, रागिनी झा आदि उपस्थित थे।