दो कांडों के फरार अभियुक्त पर कसा कमान

भगवानपुर (बेगूसराय)थाना कांड संख्या 46/22 के फरार अभियुक्त थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी दिनेश चौरसिया के पुत्र सुधांशु कुमार को थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया।

वहीं थाना कांड संख्या 57/22 मारपीट के आरोपित चकदुल्लम बनबारीपुर गांव निवासी बदलू चौरसिया के पुत्र अशोक चौरसिया को ए एस आई नवीन कुमार ने किया गिरफ्तार । दोनों अभियुक्त को थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है