होली सिर्फ एक दूसरे को रंग लगाने का त्यौहार नहीं है बल्कि ये त्यौहार है प्रेम का, समरसता का और अपनत्व की भावना का…एक दूसरे को रंग लगाकर हम पुरानी सारी बुराइयाँ भूल जाते हैं ।

और नए सिरे से जिन्दगी की एक शुरुआत करते हैं|यह शक् संवत् के अनुसार नववर्ष है, आज़ से हम सभी लोग बुराइयों को त्यागकर नव वर्ष में नयी ऊर्जा के साथ प्रेम और भाईचारे के साथ जीवन को शुरूआत करें।

विधि सम्मत आज होली है इस प्रेम मिलन होली के अवसर पर समस्त प्रियजनों को ढेरों शुभकामनाएं।
हम सभी का प्यार इसी तरह बना रहे और बढ़ता रहे।
आप सभी को होली की अनन्त शुभकामनाएं।
