भारी मात्रा में देशी शराब बनाने के कच्चा सामग्री पुलिस ने किया विनष्ट

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में ए एल टी एफ की टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाकर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को विनष्ट किया

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाड़ा बदिया गांव में 50 लीटर,नौला गांव में 100 लीटर तथा भीठ गांव में 50 लीटर कच्चा सामग्री को उपरोक्त टीम के द्वारा विनष्ट किया गया।

वहीं नौला चौर से 35 लीटर देशी शराब भी बरामद किया गया। उक्त देशी शराब के निर्माता को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही गई है