न्यायालय का फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगवानपुर से विजय भारती की रिपोर्ट

भगवानपुर (बेगूसराय) माननीय न्यायलय श्री राजीव रंजन जे.एम प्रथम श्रेणी नालसी 2150/19 के वारंटी अभियुक्त थाना क्षेत्र के पासोपुर निवासी मिश्री तांती के पुत्र योगेंद्र तांती को थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने पासोपुर गांव से गिरफ्तार कर आगे की कारवाई हेतु बेगूसराय न्यायलय भेज दिया है इन पर गबन का नालसी मामला दर्ज था।