रंजीत कुमार डे की रिपोर्ट
नालंदा – खबर नालंदा जिले के बड़गांव से आ रही है। जहां नालन्दा थाना क्षेत्र के बड़गांव ग्रामीण बैंक से करीब आठ लाख की राशि लुटेरों ने लूट कर फरार हो गया। घटना के बारे में बताया जाता है।

कि छह की संख्या में हथियारबंद लुटेरे आए और बैंक में दाखिल हो गया। जहां सभी को बंधक बनाकर करीब आठ लाख की राशि लूट कर फरार हो गया।इसके साथ ही बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद हार्ड डिस्क भी लेकर भागने में सफल रहा।

इधर घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। इधर घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई है ।

बता दें कि इस तरह के दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी प्रदीप कुमार बैंक अधिकारी बैंक पहुंचकर माले की जांच में जुट गया है।
