सीआईएसएफ जवानों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
धनबाद : विनय काजला उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ इकाई बीसीसीएल धनबाद के मार्गदर्शन में सीआईएसएफ सप्ताह दिवस समारोह के शुभ अवसर पर इकाई के सीआईएसएफ बल कर्मियों का उत्साह वर्धन करने हेतु कर्माटांड़ धनबाद मैदान में अंतर इकाई क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कोयला नगर मुख्यालय के सीआईएसएफ बल करने तथा बीसीसीएल अंतर्गत क्षेत्र के तैनात सीआईएसएफ कर्मी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें कोयला नगर मुख्यालय धनबाद टीम विजय हुई इस दौरान उपमहानिरीक्षक एवं शेखर रमोला कमांडेंट( प्रशासनिक) द्वारा दोनों टीमें के बल सदस्यों का मनोबल बढ़ाते हुए स्मृति चिन्ह तथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया इस दौरान कार्यक्रम में विश्वनाथन एस. उप कमांडेंट (ऑप्स), ए.के. चट्टोपाध्याय, सहायक (प्रशासनिक) आरक्षित निरीक्षक डी.सी.आर. भगत निरीक्षक( आसु.) एवं संतोष सिन्हा की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
