पटना :- राजधानी पटना में बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पटना के दीघा कुर्जी मोड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाइक पर सवार चार शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक, हथौड़ी और डुप्लीकेट चाबियां जब्त की है।

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन संजय सिंह ने बताया कि बीते दिनों दीघा इलाके में बाइक चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ था। इसको देखते हुए पुलिस की पैनी निगाह बाइक चोरों पर थी।

इस क्रम में दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालुपर के इलाके से एक बाइक पर सवार होकर घटना को अंजाम देने के फिराक में जा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके पास से हथौड़ी, कई बाइकों की डुप्लीकेट चाबियां और चोरी की बाइक जिसपर सवार होकर जा रहे थे, उसे बरामद की गयी।

हालांकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं चोरी की बाइकों को कम दामों में ठिकाने लगाने की बात निकलकर सामने आई है। फिलहाल पुलिस अब मुख्य सरगना सहित बाकी गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है ।
