संवाददाता – आशीष भूषण झा
मंसूरचक (बेगूसराय)प्रखंड क्षेत्र के नर नारायण सिन्हा प्लस टू विद्दालय के मैदान में आयोजित क्रिकेट टुर्नामेंट के फाईनल मैच में शेरपुर की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में सभी विकेट खोकर 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बछवाड़ा की टीम ने 14.1 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाया और तीन विकेट से जीत हासिल कर लिया। फाईनल मैच में रवीश कुमार को मैन आफ द मैच चुना और भज्जी को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया।विजेता टीम के कप्तान को दस हजार और ट्राफी दिया गया और उप विजेता टीम को पैंतीस सौ रूपये व ट्राफी दिया गया।

अफजल अली हैदर,सत्यनारायण महतों, लक्ष्मण व संजय सोनी अंपायर थे।कामेंट्री राजकिरण ईश्वर, प्रमोद व पंकज ने किया।आनंद कुमार,अजीत कुमार व गौरीशंकर स्कोरर थे।इस अवसर पर बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता,बीडीओ शत्रुघ्न रजक,थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सीपीआई नेता सत्यनारायण महतों,जिला पार्षद रूबी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय,पूर्व मुखिया निरंजन ईश्वर,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी,आयोजक मंडल के अरविंद कुमार,अनिल कुमार, सुमन कुमार ईश्वर, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
